बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से वशुदेव तुरी कहतें हैं की बोकारो जिला के उपरघात नव पंचायत गाँव से जंगलों से पूरी तरह से घिरा हुआ है! इस गाँव की जनसँख्या लगभग ३६,००० है! उन्होंने बताया की वन्हन के लोगों ने नव पंचायत को मिला कर प्रखंड बनाने के लिए मांग पत्र दी सी को सौपा गया है! इस लोग आज भी बिजली, पानी, स्वस्थ्य, शिक्षा जैसी मुलभुत सुविधाओं से वंचित हैं
