लातेहार जिला से श्री राम चौबे ने बताया की लातेहार में इस समय आम आदमी बीमा योजना के तहत वैसे परिवारों का बीमा कराया जा रहा है जो जिनके पास जॉब कार्ड हो, लाल कार्ड बी पी एल कार्ड हो आदि इसमें प्रत्येक व्यक्ति से २०० सौ रुपये लिए जा रहे हैं! वे जानना चाहतें हैं की यह कार्य लातेहार जिला में कौन सा एनजीओ संस्था द्वारा चलाया जा रहा है!
