बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने बताया की नवाडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्यविद्यालय खर्पितों में मध्यान भोजन में हो रहे गड़बड़ी को देखते हुए इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर मध्यं भोजन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है इतना ही नही ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया है और कहा गया है की स्कूलों में मध्यान भोजन की गुणवता में कमी आई है! पत्र में यह भी कहा गया है की स्कूल में बच्चों से ही मध्यान भोजन बनवाया जाता है !इसी तरह से मध्य विद्यालय गिनौरी में हो रही गड़बड़ी का शिकायत कई बार की गई है लेकिन अभी तक कोई सुधार नही हुआ है!