जिला बोकारो,नावाडीह से सुखदेव कुमार ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है है की पारा शिक्षको की जो हड़ताल चल रही है वो ठीक नहीं है ये बार-बार हड़ताल कर रहे है इनको हटा दिया जाये। और बीएड किये हुए लोगो की नियुक्ति की जाये क्यूंकि पारा शिक्षक में कोई 8वीं पास है तो कोई मैट्रिक फेल है कोई इन्टर फेल है और इस तरह के व्यक्तियो को पारा शिक्षक में बहाली की गयी है।अतः सरकार से निवेदन है की ऐसे शिक्षको को हटा दिया जाये।
