बिहार के जिला गोपालगंज से निर्मा कुमारी वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रही है की इन दिनो गोपालगंज में नए राशन कार्ड का वितरण किया गया है और उसमे 18 केजी चावल और 12 केजी गेहुँ देने का प्रावधान है पर डीलर द्वारा 8 केजी चावल की जगह 12 केजी ही चावल दिया जा रहा है और 12 केजी गेहुँ दिया जा रहा है अत: इसकी जांच की जाए.