निरंजन कुमार सरायकेला-खरसांवा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बलॉक के सामने जो आवागमन के लिए रोड है उसमे दिनभर आवागमन लगा रहता है अत:इस सड़क के दोनो और ब्रेकर लगा दिया जाए तो होनेवाली दुर्घटना को रोक जा सकता है.अत: जिला प्रशासन से अनुरोध है की बलॉक के सामने रोड के दोनो तरफ ब्रेकर लगाये जाए.