जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि झारखण्ड सरकार द्वारा प्रायोजित जन विकास समिति स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा संचालित दाल भात केंद्र चंद्रपुरा के बस स्टेण्ड में चलाया जा रहा था।लेकिन १९ मई को झरनाडीह निवासी बिपिन सिन्हा ने दाल भात केंद्र की अस्थाई संरचना को तोड़फोड़ कर जला दिया अत:समूह महिलाए बेरोजगार हो गई समूह की अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की इस घटना की लिखित सुचना थाना प्रभारी के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिया गया है।पर एक माह गुजरने के बावजूद भी कोई करवाई नहीं किया गया है।समूह की सदस्यो ने अभिलम्भ जिला प्रशासन से कयवाई किये जाने की मांग की है।