तुलसी महतो जिला धनबाद,प्रखंड तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की गोमो फाटक रेल से होते हुए लोको बाजार और पुराना मार्किट तक पथ की हालत काफी ख़राब है सड़क गड्डे बने हुए है.गड्डे में बरसात का पानी भर गया है अत: लोगो को परेशानिया हो रही है,इसलिए इस सड़क का निर्माण जल्द किया जाए.