फर्केस्वर महतो धनबाद तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की तोपचांची प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेराबेडा भवन की हालत जर्जर अवस्था में है विद्यालय में 7 कमरे है कक्षा के दो कमरे सहित कार्यालय भवन काफी जर्जर हो चूका है विद्यालय भवन का निर्माण 1987-1988 में हुआ था,उसके बाद एक बार इसकी मरम्मत करवायी गयी है लेकिन मरम्मत करवाए हुए काफी समय हो गया है.बरसात का मौसम है कमरे में पानी रिसता रहता है कभी दुर्घटना हो सकती है.अत: जिला उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुरोध है की इस स्कुल का पठन-पाठन जल्द से जल्द बंद करवा कर पुन:विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जाए जिससे आनेवाली दुर्घटना को रोका जा सके
