जिला कोडरमा,प्रखंड सतगांवा से कपिल चौधरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झारखण्ड सरकार का रवैया काफी ख़राब हो गया है करीबन दो वर्ष पहले सतगांवा के पांच लड़के जो की JMP की लिखित और दौड़ परीक्षा निकली थी पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है मजबूरन वे लड़के रोजगार की तलाश में दिल्ली और मुंबई जा रहे है.