जेएम रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की विस्थापितो द्वारा अपनी मांगो को लेकर कल संध्याकाल में विशाल मशाल जुलुस निकाला गया,BSL प्रबंधन को चेताया।एशिया का विशाल कारखाना माना जानेवाला बोकारो सिटी पर खड़ी विस्थापितो परिवारो ने मजदुर संघठन समिति के नेतृत्व में संध्याकाल में विशाल मशाल जुलुस निकाला,जुलुस में शामिल भीड़ ने विस्थापितो को चतुर्थिय वर्ग में नौकरी की मांग,19 विस्थापित गांवो को पंचायत का दर्जा मिले,सरप्लस पड़ी जमींन पर BSL हस्तक्षेप बंद करो इत्यादि के नारे लगाये गए.