फर्केस्वर महतो धनबाद,तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से तुलसी महतो द्वारा दिया गया गोमो रेल रोड की दुर्दशा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की यह सही है की आजादी के कितने वर्ष बीत जाने पर भी इस सड़क की स्थिती नहीं सुधारी गयी है आज तक इस पर सरकार ने सुधि नहीं ली.अत: सरकार इस सड़क का जल्द निर्माण करे.