बोकारो से जेएम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की अवैध उत्खनन से एक लड़के की मौत हो गयी.सरकार ने कोयला के अवैध उत्खनन और तस्करी पर एक जाँच कमिटी ग़ठित की है इसके बावजूद भी अवैध उत्खनन जारी है.सीसीएल की ढोरी प्रक्षेत्र कार्मिक परियोजना स्थित बंद पड़ी गुंजाडीह आऊटसोर्सिंग खदान में हो रहे अवैध उत्खनन और तस्करी में प्रखंड नावाडीह के पंचायत नावाडीह के बरवाडीह निवासी सेवा महतो के पुत्र 30 वर्षीय हेमलाल महतो की कोयला खनन दोरान चाल धंसने से मौत हो गयी प्रखंड क्षेत्र के थाना द्वारा शव को अपने कब्जे में ले लिया है प्रखंड के दूसरे बहुत सारे कोयला खदानो में इस तरह की अवैध कार्य जारी है उतरी छोटानागपुर के डीआईजी लखन प्रसाद के शक्त आदेश के बावजूद भी मिलीभगत से पुरे बोकारो क्षेत्र में कोयला के अवैध उत्खनन और तस्करी के कार्य हो रहे.अब तक दर्जनो जाने जा चुकी है.