प्रधानमंत्री ने लोगों से आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वच्छता, सृजन और निरंतर प्रयास करने के तीन संकल्प लेने का आह्वान किया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार रोकने के लिए एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन शुरू की। सरकार ने कहा 30 नवम्बर तक 18 चरणों में लगभग आठ हजार करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे गए। केन्द्र सरकार ने कहा अगले वर्ष मार्च तक एक लाख दस हजार स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र खोले जायेंगे। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 133 करोड़ 24 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव तीन-सात प्रतिशत है। भारत ने ओडिशा में व्हीलर द्वीप से सुपरसोनिक मिसाइल एसिस्टेड टारपिडो का सफल प्रक्षेपण किया। तुर्की में विश्व पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चंदीप सिंह को रजत पदक।