रमेश कुमार मायती बोकारो,चास से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की अधिकारी और कर्मचारी रहे मुस्तैद ताकि इस प्रकार की घटना ना हो.दो दिन पहले दुग्धा,बिसिसिएल कलोनी के 10 युवक 10 घंटे तक बाढ़ में फ़से रहे,दामोदर नदी में फाटक खोलने के कारण ऐसा हुवा। नियम यह है की फाटक खोलने के समय सायरन की आवाज दी जाती है पर काम के समय हम पंगु हो जाते है अत: अधिकारी अपने कार्य को ठीक से करे ताकि लोगो की जान-माल की सुरक्षा हो सके.