धनबाद: फरकेश्वर महतो ख़राबेड़ा,तोपचांची, धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वाकई झारखण्ड मोबाइल वाणी बेअसर को असर कर दिखाया।दरअसल चैता पंचायत अंतर्गत खेराबेड़ा गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री न लगाने जाने की खबर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड कराया गया था. इस खबर के झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलने के बाद CDPO के प्रभारी कुमारी शिखा के लिए आंगनबाड़ी भवन पहुंचीं साथ में JEO भी उपस्थित थे। इस दौरान न सिर्फ इस आंगनबाड़ी की जाँच की बल्कि तीन और अन्य आंगनबाड़ी की भी जाँच की। निरिक्षण के दौरान ग्रामीणों के समक्ष चैता पंचायत के मुखिया ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश में सभी तरह के योजनाओ पर दो नंबर के कार्य किये जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य हेतु बांग्ला ईटा का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया की आगे से ऐसा नहीं होगा।
