बोकारो: मुमताज अंशारी कसमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं विगत वर्ष पारा शिक्षक संघ के आह्वाहन पर पारा शिक्षकों ने हड़ताल किया था। इस हड़ताल के बाद सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में 700 रुपये की वृद्धि की गई थी लेकिन इसका लाभ सभी पारा शिक्षको को एक सम्मान नहीं मिला। ऐसा इस कारन से हुआ क्योंकि सरकार ने स्कूल में बहाल शिक्षकों को दो कैटेगरी में बाँट दिया था एक प्राइमरी और एक अपर प्राइमरी में साथ ही सरकार ने यह भी घोषणा की थी की टेट पास पारा शिक्षकों को 7000 मानदेय मिलेगा। वे कहते हैं कि जब टेट परीक्षा का फॉर्म भरा रहा था तब सरकार द्वारा यह बात क्लियर नहीं किया गया था कि जिन पारा शिक्षकों की नियुक्ति जिस कैटेगरी में हुई है उसी कैटेगरी में पैसा करना होगा और तभी उन्हें टेट पास करने का लाभ मिलेगा।बहुत से पारा शिक्षकमें बहाल हुए हैं और बहाल हुए हैं और 1,2,5 पास हुए हैं. साथी ही बहुत से पारा शिक्षक 1,2,5 में बहाल हुए हैं और वे 6 से 8 में पास हुए हैं। इस तरह से पारा शिक्षको के साथ भेदभाव किया जा रहा है.