जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आंगनबाड़ी में कार्यरत सेविका सहाईका को तीन माह से मानदेय नहीं मिलने कारन काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही THR टेक होम विभाग द्वारा राशि नहीं दी गई है।जिसके कारन बच्चो और धात्री माताओ को भी काफी परेशानी हो रही है।सेविकाओं का कहना है रासन के लिए अभिभावक काफी परेशान कर रहे है।सेविकाओं ने बताया की पहले राशि का भुगतान CDPOकार्यालय में हर माह भुगतान कर दिया जाता था परन्तु वर्ष 2014 से जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा THR राशि का भुगतान किया जाना है लेकिन अबतक भुगतान नहीं हुवा है। सेविकाओं का कहना है की इससे अच्छा CDPOकार्यालय से ही भुगतान किया जाए पुरे जिले में लगभग २हजार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है।