जिला दुमका से शैलेनद्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मानव तस्करी एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है।यंहा के छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा के नाम पर और रोजगार के लिए महानगर जाते थे लेकिन अब शिक्षा के नाम पर केरल गए बच्चो के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है।और उन्हें कई प्रकार से प्रताड़ित भी किया गया।केरल थाने में 89 बच्चे से साथ हुई दुर्व्यवहार की प्राथमिकी दर्ज की या गया है।और 75 बच्चो का प्राथमिकी महगामा थाने में किया गया।