फर्केश्वर महतो तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की तोपचांची प्रखंड में पीसीसी के तहत बनी सड़क मात्र तीन महीने में ही जर्जर हो गई है इन्होने बताया सड़क निर्माणाधीन में ही निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग किया गया था जिसकी वजह से सड़क मजबूत नहीं बन पायी और अभी से ही टूटने लगी है इन्होने बताया सड़क जब बनाया जा रहा था तब ग्रामीणों ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से इसकी ख़राब गुणवत्ता पर अपनी आवाज़ उठाई थी परन्तु परशासन के निष्क्रिय रवैये के कारण यह सड़क बनवा दी गई थी जिसका आज यह परिणाम हुआ है की यह अभी से ही टूटने लगी है।