हजारीबाग (पेटो):मोहम्मद मुज़फ्फर हुसैन (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर झारखण्ड मोबाइल वाणी) यह बताना चाह रहे है कि वहॉँ (पेटो में) बिजली के दो लाइन है एक नया एक पुराना। पुराने में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है इसका मुख्या कारन है अङ्करिओं का उदासीन रवैया और एक कारण है नए लाइन चालू होने के बाद जो पुराण लाइन है उसमे दिन भर में एक से डेढ़ घंटे आती है। ऊपर से कहीं तार ख़राब है तो कहीं पोल ख़राब है और एक ही गावँ में जहाँ एक घर में बिजली है पर बगल वाले घर में बिजली नहीं है। यहाँ पर बहुत सारे मैट्रिक के स्टूडेंट/और भी छात्र छात्रएं है जिन्हें पढाई करने में परेशानी हो रही है जैसे की सविता कुमारी किरण कुमारी आदि ने प्रशाशन से इसके लिए पुर जोर कोशिश की यहाँ तक की मुखिया(ममता प्रिया) से भी शिकायत की उन्होंने कहा की उन्होंने यहाँ के उच्च अधिकारिओं तक यह बात पहुंचा दी है पर उस पर अमल नहीं हो रहा है। वे (मुज़फ्फर हुसैन) एक जान प्रतिनिधि है उनका काम है जनता के मुद्दों को उठाना और जब उन्होंने इस संधर्ब में जब वहां के ग्रामीणो से बातचीत की यह समस्या कब से है तो उन्होंने कहा की जब से क्वाली सब -स्टेशन बना है तब से। क्या समाज और राष्ट्र को पिछड़े होने का यही व्यस्था प्राप्त है क्योंकि जबकि जो गाँव रोड पर है जो आस पास उन्हें बिजली मिलेगी और जो नहीं है उन्हें बिजली नहीं मिलेगी इसका उत्तर व्यस्था दे ?