बोकारो जिले के सियाजोरी थाना अंतर्गत जोगीडीह पोस्ट के आसनसोल गाँव निवासी गोपाल कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आसनसोल गाँव के ग्रामीण कोयला बिक्री कर अपना जीवन-यापन करते थे। लेकिन वर्तमान में यह बंद हो गया है जिससे यहाँ के गर्मिनो के समक्ष विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोग पैसे के आभाव में अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा नहीं पाते हैं और न ही अपनी परिवार का भरण-पोषण हो पाता है ठीक से। अत: वे झारखण्ड सरकार और केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहते हैं कि इस गाँव के ग्रामीणों के लिए रोजगार मुहैया कराये ताकि लोगो की समस्या का समाधान हो सके।