जिला बोकारो,से पवन कुमार ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की उनसे झारखण्ड मोबाईल वाणी पसंद है और इससे उन्हें काफी लाभ भी मिलता है इसलिए ये झारखण्ड मोबाईल वाणी को धन्यवाद देते है। इनका कहना है की पारा शिक्षको के हड़ताल से इनके गाँव के स्कूल बंद हो गए है।और मधुपुर पंचायत के स्कूल में पारा शिक्षको की हड़ताल से स्कूल में सिर्फ एक मास्टर आते है जो की सरकारी है लेकिन छात्र स्कूल नहीं आते है क्योँकि वर्ग 1 से लेकर 10 तक के बच्चो को सम्भालना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ये लोग जानना चाहते है की पारा शिक्षको की हड़ताल कब ख़त्म होगी