धनबाद : फर्केश्वर महतो खेराबेड़ा,तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत अंतर्गत खेराबेड़ा वार्ड संख्या -7 में आंगनबाड़ी केंद्र लगभग 2 किलोमीटर दुरी में स्थित हैं। इस आंगनबाड़ी केंद्र तक जाने में बच्चो को एक नाला पार करना पड़ता हैं और नाले में पुल भी नहीं बना है जिससे बच्चे आंगनबाड़ी केंन्द्र नहीं जा पाते हैं जिससे केंद्र में बच्चों की उपस्थिती नगण्य रहता है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका ,सहायिका की भी कमी है। अत: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं बाल कल्याण विभाग से अपील करते हैं कि उक्त विषय पर ध्यान दी जाये और केंद्र में