राजस्थान: राजू लाल बाघरी झालावा जिला ,राजस्थान से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि यहाँ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मनमानी के कारण पठन-पाठन ठप हो गया है। यहाँ पर स्कूलों में न तो शिक्षक समय पर आते हैं और न ही पूरा समय स्कूल में देते हैं। हर रोज वे स्कूल देर से जाते हैं और समय से पहले ही घर चले जाते हैं। यहाँ के स्कूलों में स्थिति यह है कि बच्चों को सही से गणित भी नहीं आती है। अत: राजस्थान सरकार से अनुरोध है कि जिले के शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दे।