धनबाद,तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रेलवे विभाग की उदासीनता जगजाहिर। गोमो नगरी की सड़के बदहाल।विनोद बिहारी चौक गोमो गेट से लेकर शहीद सदानंद झा चौक के पुराना बाजार तक सड़के बदहाल स्थिति में है इस सडको से DRM से लेकर बड़े बड़े अधिकारी तक गुजरते है पर सड़क बनवाने पर कोई ध्यान नहीं है बरसात के दिनो में सड़क काफी कीचड़नुमा हो जाता है,आवागमन में लोगो को परेशानी होती है अत: सांसद,विधायक,और प्रशासन से अनुरोध है की इन सड़को को जल्द ठीक करवाये।
