जागेश्वर राय दुमका रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में BCC के तहत बनी सड़क से लोग परेशान है लोगो का कहना है की सड़क को बहुत ऊँची बना दी गई है जिस से सड़क का सारा पानी घरों में घुस जाता है और पानी के निकासी के लिए सड़क के किनारे नालियाँ नहीं बनाई गई है। अतः इन्होने ने प्रशासन से सड़क और नालियों की उचित व्यवस्था करे।