संसद का मानसून सत्र आज से शुरू। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सत्र से पहले कल सर्वदलीय बैठक की अध्‍यक्षता की। सभी दलों के नेताओं से सार्थक चर्चा और सहयोग की अपील की। राष्‍ट्रव्‍यापी कोविडरोधी टीकाकरण के तहत अब तक 40 करोड से अधिक टीके लगाए गए। संक्रमण मुक्‍त होने की दर 97 दशमलव तीन-एक प्रतिशत। मुंबई में वर्षा से जुडी दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत। मौसम विभाग ने मुंबई और महाराष्‍ट्र के कई अन्‍य इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। सऊदी अरब में पांच दिन की वार्षिक हज यात्रा शुरू; कोविड महामारी के कारण हज यात्रियों की संख्‍या काफी कम। जर्मनी और बेल्जियम में बाढ से मरने वालों की संख्‍या बढकर एक सौ 80 हुई; सैकडों लोग अब भी लापता। 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पैनोरमा के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं। तोक्‍यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए भारतीय खिलाडियों का पहला दल तोक्‍यो पहुंचा। भारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत से की है. शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से शिकस्त दे दी है.