दुमका से साधन सेन यह बताना चाह रहे है कि रानीश्वर प्रखंड मुख्यलय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित मिन्जुरी गाँव बीते दिनों से डायरिया की चपेट में है। बुधवार को गाँव के सहिया के पुत्र राहुल मंडल को डायरिया हो जाने पर इलाज के लिए PHC में भर्ती कराया गया। इससे पहले गाँव में एक के एक लोगों को डायरिया होता गया इसका इलाज PHC में या गाँव में ही प्राइवेट चितिकसक से कराया गया।ग्रामीण पंडित पावन घोश्ग ने बताया कि गाँव के बीच रास्ते में गन्दा पानी बहने से यहाँ बार बार डायरिया फैलता है।7 महीने पहले भी यह गाँव भी डायरिया की चपेट में आ गया था। उस समय स्वस्थ विभाग के आधिकार और स्थानीय प्रशाशन ने जल की व्यस्था एवं निकासी करवँव का आश्वाशन डीय़ेआ थे।पर लगता है कि वे अपना आश्वाशन भूल गए है।