विकास कुमार गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिलो में जो शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है उसमे से एक जिले के अभ्यार्थी कई जिलो से फार्म भरे हुए है इसमें से कई अभ्यार्थी बहुत सारे जिलो में चुने जायेंगे पर वे अपना योगदान तो किसी एक जिले में देंगे।ऐसे में 10% सीट भी नहीं भरेगी,लगता है की jmm की शिक्षक नियुक्ति करने की मंशा ही नहीं है.यदि शिक्षक नियुक्ति करनी ही है तो जिला स्तर पर करे.और प्रतीक्षा सूचि जारी करे.