मुमताज अंसारी,बोकारो से पारा शिक्षक है ये झारखण्ड सरकार से कहना चाह रहे है की 28 अगस्त से 16 सितम्बर तक 20 वा दिन गुजर गया है लेकिन सरकार द्वारा कोई पहल नहीं हो रहा है.बहुत दुःख की बात है की सरकार खुद को गर्वानित हो रही है की हम मुख्य मंत्री,शिक्षा मंत्री तथा उपमुख्य मंत्री है लेकिन राज्य के अन्दर कोई भी ऐसे कार्यो का सही क्रियान्वय नहीं हो रहा है जिससे राज्य एवं समाज को लोग प्रसंसा करे.वह अपने में ही फुला नहीं समा रहे है की वह मंत्री है.वह सरकारो से आग्रह करते है की वह पारा सिक्षाको की जायज मांगो पर अबिलम्भ विचार करे.अप खुद इस बात का मंथन कर सकते है की पारा शिक्षको को जो 5000-6000 मिल रहे है तो क्या उस पैसे से वह भरण पोषण कर सकते है तथा सभी मूल अवास्यक्ताओ की पूर्ति कर सकते है साथ ही लाखो-करोड़ो बच्चो का जीवन अंधकार में न लेजाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना करे.