बिहार,गोपालगंज से निरमा कुमार वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रही है की नारी शशक्तिकरण की बात हमेशा चलती रहती है पर वास्तव में नारी शशक्तिकरण नहीं हो रहा है क्योंकि महिलाये जागरूक नहीं है जिस संस्था के द्वारा नारी शशक्तिकरण हो रहा है उसी से सम्बंधित कुछ कर्मचारी और उनके साथी सम्बन्धी को ही इस नारी शशक्तिकरण का लाभ मिल रहा है,और किसी को नहीं।