सुरेश,बोकारो से इनका कहना है की पारा शिक्षक संघ की और से हड़ताल है तथा माननीय शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से कहना चाहते है की पारा शिक्षक को 1000 -5000 तक मानदेय मिल रहा है यहाँ मुख्य मंत्री,शिक्षा मंत्री सहित पदाधिकारी हस्ताक्षर कर चूका है लेकिन हेमंत सोरेन ने फाइल को आगे नहीं बढ़ाया।इनका कहना है हेमंत सोरेन से की फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे है तो जो पारा शिक्षक है वह 1000-5000 के मानदेय पर काम कर रहा है ये बहुत गलत बात है.ये हेमंत सोरेन से कहना चाह रहे है की वह अतिसिघ्र ही फाइल को बढ़ावे तथा पारा शिक्षको का कल्याण करे अन्यथा आन्दोलन करने के लिए तैयार है और सारा जवाबदेह मंत्री मंडल को होगा।