छोटू कौड़ा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की उन छात्र का अध्यन ठीक से नहीं हो पा रहा है.विद्यालय तो बहुत खुली है परन्तु शिक्षको की आपात कमी के कारण पढाई-लिखाई में बाधा बनी हुई है और शिक्षको की हड़ताल को लेकर छात्र जो ज्ञान अर्जित किये थे वह भी भूल जा रहे है,स्कूल में शिक्षक बच्चो को क्लास में छोड़ कर बाहर गप करते है और बच्चो पर जरा भी ध्यान नहीं देते है जिससे इन बच्चो के घरवालो पर भारी प्रभाव पड़ता है लेकिन कुछ घर के बच्चे कोचीन के द्वारा अपनी पढाई ठीक से कर पाते है इसलिए ये सभी शिक्षको से अनुरोध कर रहे है की उनके बात पर ध्यान दिया जाए.
