बोकारो: अश्विनी कुमार पारा शिक्षक नावाडीह, बोकारो से वाणी के माध्यम से कहते हैं कि नावाडीह प्रखंड के समीप ब्यासी भवन में सभी पारा शिक्षक संघ के आदेशनुसार अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांगे है २००८ की नियमावली को लागु करने एवं पारा शिक्षको को स्थाईकरण करने का.