धनबाद:फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि BPL कार्ड में जिन व्यक्तियों का नाम दर्ज है उन सभी सरकार की ओर से चलाई जा रही दर्जनों योजनाओ का लाभ BPL परिवारों को दिया जा रहा है जैसे जननी शिशु सुरक्षा योजना, इंदरा आवास,आदि जिन व्यक्तियों को इंदरा आवास नही उसे दिए जाने का प्रावधान है. BPL धारियों को RSBY कार्ड दिया जाता है स्कूल में बच्चों के नामांकन हेतु सहायक होता है. और साथ ही इस बार BPL धारियों को लोन भी दिया गया है किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से.