धनबाद,तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की तोपचांची के जीतपुर अस्पताल में नहीं हो रहा है मरीजो का इलाज। एक और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम पर 30 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है वही पहले से मौजूद अस्पताल की स्थिति ख़राब हो गयी है अस्पताल में डाक्टर रहते ही नहीं है मरीज उनका इंतजार करके लौट जाते है स्वास्थ मंत्री ने मार्च में निर्माण कार्य शुरू किया था 6.60 करोड़ की लगत से अस्पताल बैंरग लेकिन मंत्री ने पहले से ख़राब स्थिति में पड़े अस्पताल को सुधरने की कोई बात नहीं की.अस्पताल में उपकरणो की कमी नहीं, लोगो ने बताया की शुक्रवार को डाक्टर रहते ही नहीं,इस बात की जानकारी जब चकित्सा प्रभारी रेनू भास को दी गयी तो उन्होने ने कहा की रोस्टर के अनुसार डाक्टर आने चाहिए कहा जाँच की जाएगी।