धनबाद से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की विश्सेंद्रा पर्व के अवसर पर लोगो को बधाई दे रहे है यह पर्व आदिवासी की प्रकृति आस्था से जुड़ी है।इन्होने कहा यह पर्व वन पर भी आधारित है वनों की महत्ता बताते हुए कहा वन हमारे और सभी वन्य जिव जन्तुओ के लिए अहम् है। इन्होने कहा सरकारी उदासीनता के कारण ही वन्य जीवन पर संकट बना हुआ है हाल ही में हाथियों के बच्चे की अज्ञात मौत से वन्य प्राणियो की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह बनता है
