सादर प्रसाद महतो,जिला-बोकारो से इनका कहना है की सरकारी संस्था जो चल रही है उसके कारन बच्चे पढ़ाई के कारण अस्त वयस्थ हो रहे है और शिक्षक की कमी के कारण बच्चो का भविष्य अंधकार में डूबा जा रहा है और सरकार से आग्रह कर रहे है की सभी सरकारी स्कूल में शिक्षक की बहाली की जाए और पारा शिक्षको की हड़ताल को तोडा जाए.