अनिल प्रजापति,बोकारो नावाडीह से ये सरकार से अपील करना चाहते है की पारा शिक्षको की हड़ताल जल्द से जल्द तथा जितनी जल्दी हो सके तुड़वाने की कोशिश करे क्योकि बच्चे जुआ,शराब तथा अन्य कामो में वयस्थ होते जा रहे है.बच्चो के भविष्य को देखते हुए पारा शिक्षको को जल्द से जल्द हड़ताल से वापस लाना चाहये,मध्य विद्यालय में पारा शिक्षको की एक मीटिंग बुलाया गया है जिसमे आगे की रणनीति तथा आगे की हड़ताल को कैसे सफल बनाया जाएगा इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा।