मधु कुमारी देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की शुरू से ही महिलाओ को दब के रहने की शिक्षा दी जाती है पति द्वारा उत्पीडन को चुपचाप सहने की सलाह दी जाती है। इन्होने सभी महिलाओ से अनुरोध किया है की सभी परिस्तिथि को निर्भय हो हर सहे और अपने खिलाफ हो रहे अपराध का विरोध करे
