दुमका: लखिन्दर मंडल ने मसालिया दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि टोंगरा थाना में दरोगा द्वारा एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकास में आया है जिसमे महिला ने बताया कि दरोगा हमेश अपने ड्राईवर के माध्यम से उसे बलाय जाता था जब ड्राईवर यह काम करने से माना किया तो उसे काम से निकल दिया।

Comments


जनार्दन महतो धनबाद,बाघमारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से JMV पर चल रहे लखिन्दर मंडल द्वारा दिए गए जानकारी की दरोगा ने किया महिला से अभद्र व्यवहार उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की उस क्षेत्र के थाने में महिला और सम्बंदित jmv के वोलयेंटियर को उस दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए या फिर एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो सीधे कोर्ट में केस करना चाहिए क्योकि अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाने से उस दरोगा का मनोबल इस प्रकार के अपराध को करने के लिए बढ़ेगा जिससे वह कोई अन्य महिला के साथ अभद्र वयवहार ना करे.अत:इसे रोकना जरुरी है.
Download | Get Embed Code

May 4, 2014, 3:42 p.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: DV   crea   int-TR   campaign   | Category: governance