जिला सरायकेला खरसांवा से मध्य विद्यालय जोड़ा कन्या के प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गुलाम अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है इकरारनामा के अनुसार सभी पारा शिक्षको का कार्यावधि हरेक एक वर्ष पर बढ़ाने की बात है पर वे तो स्थाईकरण की बात करते है ये गलत बात है महगांई को देखते हुए पारा शिक्षको ने वेतन बढ़ाने की बात करती है समिति सदस्यो का मानदेय भी नहीं दिया अत: सरकार वादा करके भी वादा नहीं निभाती है.