जिला देवघर से किरण झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि झारखण्ड मोबाईल वाणी पर जो घरेलु हिंसा एपिसोड चल रहा है वो महिलाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है तथा इसके माध्यम से महिलाए अपनी समुदाय की समस्या को झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकती हैं घरेलु हिंसा करने वाले को यह कानून रोकता है इससे महिला को राहत और सुरक्षा मिलती है तथा घर में रहने का अधिकार मिलता है,आस-पडोश के लोग थाना या सुरक्षा अधिकारी के पास जा सकते हैं सिकायत कर सकते हैं इससे हिंसा करने वालो को डर होता है और जो पीड़ित महिलाए हैं जिसपर घरेलु हिंसा हो रहा है वह हिंसा का विरोध करे और अपनी शिकायत जरुर दर्ज करवाए।
