जिला देवघर से काँती प्रकाश झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे कृति संस्था से जुड़े हुए है और कार्य कर रहे हैं,कृति संस्था का उद्धेश्य है महिलाओ को शसक्त करना,जब उन्होंने संस्था के माध्यम से सर्वे किया तो पता चला की महिलाए विकाश के लाभ से बहुत दूर है,शुरू से है महिलाओ पर हिंसा का दौर जारी है जो समाज के लिए बहुत ही हानि कारक है,महिला हिंसा संरक्षण अधिनियम 2005 बना तब से महिलाओ को एक ताकत मिली है की जो घरेलु महिला हिंसा से पड़ताडित महिलाए रहती थी उसको संरक्षण देने के लिए ये कानून बना इसके लिए सरकार ने हर डिस्टिक में एक अधिकारी का नियुक्ति भी किया गया है,महिला हिंसा को समाप्त करने के लिए कहा की जब तक महिला जागरुक नहीं होंगी तब तक हिंसा ख़त्म नहीं होगा।