जिला पूर्वी सिहभूम से काजल दास झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं की उन्होंने पुरुसो के साथ घरेलु हिंसा पर मीटिंग किया जिसमे रविंदर नाथ महतो ने बताते है की इस प्रशिक्षण में घरेलु हिंसा के विषय में जानने को बहुत कुछ मिला है पहले महिला हिंसा के विषय में पता नहीं था, हिंसा महिला और पुरुष दोनों के साथ हो रहा है इसके लिए एक कानून होना चाहिए। और जोरियल महतो बताते है कि हिंसा नशा से होता है,इसी के कारण घर में लड़ाई झगड़े हो रहे हैं।