वीरेंदर प्रसाद महतो बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पारा शिक्षक अपनी मानगो को लेकर आगामी 28 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे है और अपनी मंगो को ले कर रणनीति बना रहे है और अपने हको के लिए लड़ाई जारी रखेंगे, इन्होने सभी पारा शिक्षको से अनुरोध किया की सभी निर्भय हो कर अपने हको के लिए एक जुट हो कर आवाज़ उठाये
