जिला चतरा से मौसमी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि वे सचिव लोक प्रेरणा केंद्र चतरा से है वे घरेलु हिंसा कानून 2005 को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए लगातार परयाश कर रही है अधिनियम के तहत प्रत्येक प्रखंड में एक सरक्षण अधिकारी और एक सेवक प्रदाता की नियुक्ति का प्रावधान है,चतरा जिले के किसी भी प्रखंड में अभी तक सक्शन अधिकारी और एक सेवक प्रदाता की नियुक्ति नहीं हुई है जिसके कारण घरेलु हिंसा से प्रताड़ित महिलाओ को न्याय नहीं मिल पा रहा है,घरेलु हिंसा कानून 2005 को प्रभावी ढंग से लागु करवाने के लिए संस्था द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार के नाम से पोस्टपेड अभियान भी चलाया गया है।