चतरा:मौसमी बखला(सचिव लोक प्रेरणा) झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि संस्था विकता नेटवर्क नई दिल्ली से जुड़ कर महिला शशक्तिकरण कार्यक्रम संचालित कर रही है इसके तहत उनके आधिकार और जिम्मेवार के साथ महिला मुद्दों पर प्रशिक्षण और एक्सपोज़र कराया जा रहा है।मुख्य रूप से महिला आधिकार कानून कि विस्तृत जानकारी दी जा रही है ताकि पंचायत प्रतिनिधि होने के नाते घरेलु हिंसा से प्रतारित महिलाओं को न्याय मिल सके दिलाने में मदद मिल सके।हम लोग घरेलु हिंसा 2005 अधिनियम को प्रभावी ढंग चलने के लिए प्रयासरत है।अधिनियम के तहत में एक प्रखंड में एक सरक्षण अधिकारी और एक सेवा प्रदाता की नियुक्ति का प्रावधान है।चतरा जिले में आज तक किसी भी सरक्षण अधिकारी और सेवा प्रदाता की नियुक्ति नहि हुई है। जिसके कारण प्रतारित महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है। घरेलु हिंसा 2005 को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम से अभियान भी चलाया जा रहा है।