पुर्विसिंघभुम:चाकुलिया से काजल दास जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की घरेलु हिंसा जमीनी स्टार पर किस तरह से होती है,इसके लिए उन्होंने गाँव गाँव में जा कर एक-एक अभियान चला के महिलाओ को जागरूक किया है और साथ में उन लोगो का राय भी लिया है।इससे पता चला की घरेलु हिंसा घर के अन्दर ही होता है जो लोग देखकर अनदेखा कर देते है,घरेलु हिंसा सास,बहु और बेटी के अन्दर ही देखा जाता है महिला हिंसा।